SL vs NZ, Daryl Mitchell: न्यूजीलैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. पहले टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंकाई टीम ने 355 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड की आधी टीम 151 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए संकटमोचक बनकर डैरिल मिचेल उतरे. उन्होंने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की और 193 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. उन्होंने मैट हेनरी (72) के साथ मिलकर टीम की वापसी कराई और श्रीलंका पर कीवी टीम को 18 रन की बढ़त दिलाई.


डैरिल मिचेल ने लगाया शानदार शतक
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने एक बार फिर अपनी टीम को संकट से निकाला और मैच बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. मिचेल ने क्राइसचर्च के हेग्ले ओवल में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में अपने करियर का पांचवां शतक लगाया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 193 गेंद पर 102 रन बनाएं. मिचेल की पारी के दमपर न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट में वापसी की है. श्रीलंका के 355 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली इनिंग में 373 रन बनाए हैं.


शानदार रहा है मिचेल का टेस्ट करियर करियर
न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर डैरिल मिचेल का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 58 के शानदार औसत से 1218 रन बनाएं हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अबतक 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. मिचले कई बार कीवी टीम को मुश्किल घड़ी से वापस लेकर आए हैं. वह न्यूजीलैंड टीम के काफी भरोसेमंद प्लेयर हैं. उन्हें कीवी टीम का बड़े मैच का प्लेयर भी माना जाता है.  


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से जमकर बरपाया कहर