SL vs NZ 2nd T20: आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) की गेंद पर पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथूम निशंका (Pathum Nissanka) का बैट टूट गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एडम मिल्ने की तेज गेंद पर पथूम निशंका का बैट टूट गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिये दे रहे हैं. अब तक ट्विटर पर इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा फैंस लगातार वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
एडम मिल्ने की घातक गेंदबाजी
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य था. मेजबान टीम ने महज 14.4 ओवर में 1 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने अपने नाम किया था. पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने सुपर ओवर में मेजबान न्यूजीलैंड को हराया था. बहरहाल, इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने सानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. एडम मिल्ने ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.न्यूजीलैंड के लिए ओपनर टिम सिफर्ट ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-