NZ vs SL Score Live: न्यूजीलैंड को मिला सेमीफाइनल का टिकट, श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात
New Zealand vs Sri Lanka Live Updates: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी है. न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल खेलना कंफर्म है.
LIVE
Background
New Zealand vs Sri Lanka Live Updates: विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. न्यूजीलैंड ने 8 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि वे फिर भी जीत हासिल करना चाहेंगे. श्रीलंका का यह विश्व कप 2023 में आखिरी मुकाबला है. न्यूजीलैंड की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
न्यूजीलैंड ने पिछले 4 मुकाबलों में लगातार हार का सामना किया है. उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान ने हराया. न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसके साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास भी 8-8 पॉइंट्स हैं. लिहाजा न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच बहुत ही बड़े अंतर के साथ जीतना होगा. इससे नेट रन रेट में बढ़ोतरी होगा. इसका उसे फायदा मिल सकता है. टीम ओपनिंग के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को मौका दे सकती है. डेरिल मिशेल और टॉप लाथम को भी मौका मिल सकता है.
श्रीलंका के लिए यह विश्व कप बेहद निराशाजनक रहा. उसने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. टीम को पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. उसके लिए न्यूजीलैंड को चुनौती देना आसान नहीं होगा. श्रीलंकाई टीम कुसल परेरा और धनंजया डी सिल्वा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. पथुम निसंका और कुसल परेरा को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथ चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
NZ vs SL Score Live: न्यूजीलैंड को मिली जीत
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने 172 रन का लक्ष्य 23.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की यह वर्ल्ड कप में पांचवीं जीत है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट काफी बेहतर है. अगर पाकिस्तान या अफगानिस्तान आखिरी मुकाबला जीत भी जाते हैं तो भी उनके लिए न्यूजीलैंड से नेट रन रेट के मामले में आगे निकल पाना नामुमकिन ही है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टक्कर भारत के साथ होगी.
NZ vs SL Score Live: न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिरे
न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर गए हैं. लेकिन कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत है. कीवी टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करती हुई नज़र आ रही है.
NZ vs SL Score Live: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आउट हो गए हैं. विलियमसन 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन है.
NZ vs SL Score Live: रचिन रवींद्र आउट हुए
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. रचिन 34 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 14 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 92 रन है.
NZ vs SL Score Live: ड्वेन कॉनवे पवैलियन लौटे
न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. दुष्मंता चमीरा ने ड्वेन कॉनवे को आउट किया. ड्वेन कॉनवे ने 42 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 13 ओवर के बाद 1 विकेट पर 86 रन है.