New Zealand vs Sri Lanka, 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस समय क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका की दूसरी पारी 302 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड को मैच की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह टेस्ट सीरीज श्रीलंका और भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है.


भारतीय टीम जो इस समय घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेल रही है. यदि इस टेस्ट मैच का परिणाम ड्रॉ या फिर भारत इसमें हारता है तो श्रीलंका के पास WTC के फाइनल में पहुंचने का एक मौका बन जाएगा. इसके लिए श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैच को अपने नाम करना होगा.


अभी तक श्रीलंकाई टीम की तरफ से पहले टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. श्रीलंका की तरफ से टीम की दूसरी पारी में अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार 115 रनों की पारी खेलते हुए ना सिर्फ मुश्किल से निकालने का काम किया बल्कि एक बेहतर लक्ष्य देने में भी अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा दिनेश चांदिमल ने 42 जबकि धनंजया डी सिल्वा ने भी 47 रनों की शानदार पारी खेली.


टिकनर और मैट हेनरी ने गेंदबाजी में दिखाया दम


न्यूजीलैंड की तरफ से श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी के दौरान ब्लेयर टिकनर और मैच हेनरी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 और 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं कप्तान टिम साउदी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 373 रन बनाते हुए श्रीलंकाई टीम के पहली पारी के स्कोर से थोड़ी बढ़त लेने में कामयाबी जरूर हासिल की थी.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली बनाएंगे दोहरा शतक! सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?