NZ vs SL: ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, श्रीलंका ने सिर्फ आठ रन पर गंवाए 4 विकेट
T20 World Cup 2022 NZ vs SL: न्यूजीलैंड से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ आठ रनों पर चार विकेट गंवा दिए. इस दौरान बोल्ट ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
New Zealand vs Sri Lanka, 27th Match, Super 12 Group 1: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंज और श्रीलंका की टीमें सिडनी के मैदान पर आमने-सामने हैं. कीवी टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ आठ रनों पर चार विकेट गंवा दिए. इस दौरान बोल्ट ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
बोल्ट ने की घातक गेंदबाजी
ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले दो ओवर में ही सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस, तीन नंबर पर आए धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असालंका को अपना शिकार बनाया. वहीं पथुम निसांका को टिम साउथी ने पवेलियन भेजा.
Just Trent Boult things 🥵🥵 pic.twitter.com/w0jXG9P1Jd
— 💙✧♡ABHI♡✧💙 (@hitman_Rohit_07) October 29, 2022
इससे पहले
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली है. वहीं कसुन रजिथा ने श्रीलंका के लिए सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए.
15 रनों पर ही गिर गए थे न्यूजीलैंड के तीन विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उन्होंने पहले ओवर में ही फिन एलन का विकेट गंवा दिया था. चौथे ओवर तक उन्होंने दो और विकेट गंवा दिए थे और उनका स्कोर 15/3 हो गया था. पावरप्ले में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और कीवी टीम केवल 25 रन ही बना सकी थी. लगभग तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल खेल रहे कसुन रजिथा ने तीन ओवर में केवल 12 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया था. महीश तीक्षाणा और धनंजया डिसिल्वा ने भी पावरप्ले में एक-एक विकेट अपने नाम किया था.
ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक
15 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल ने कीवी पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में 84 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम की वापसी कराई. 22 रन बनाने के बाद मिचेल 15वें ओवर में आउट हुए. मिचेल को वनिंदु हसरंगा ने क्लीन बोल्ड किया. मिचेल के आउट होने के बाद भी फिलिप्स की शानदार बल्लेबाजी जारी रही. उन्होंने 61 गेंदों में अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया. फिलिप्स 64 गेंदों में 104 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें-