NZ vs UGA T20 World Cup 2024 Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 32वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और युगांडा की टीमें आमने-सामने हैं. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. मैच में पहले बैटिंग करने के लिए उतरने वाली युगांडा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. यह ग्रुप सी का मैच है. 


न्यूज़ीलैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए क्वालीफिकेशन के लिहाज से कोई अहमियत नहीं रखेगा क्योंकि दोनों टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं. यह युगांडा का आखिरी लीग मैच है, जबकि कीवी टीम तीसरे लीग मैच के लिए मैदान पर है. युगांडा ने अब तक खेले गए 3 में से 1 मुकाबला जीता है, जबकि 2 मैच खेल चुकी न्यूज़ीलैंड का जीत का खाता भी नहीं खुला. 


टॉस के बाद क्या बोले न्यूज़ीलैंड के कप्तान?


टॉस के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. हम पहले गेंदबाज़ी देखना चाहेंगे. हम पिछले मैच की तरह सेम टीम के साथ खेलेंगे. मौका नहीं मिलने पर निराशा होती है लेकिन हमें उस पर ध्यान देना होगा जो हमारे सामने है."


टॉस के बाद क्या बोले युगांडा के कप्तान?


युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टॉस के बाद कहा, "हम पिछले दो मैचों में बैटिंग परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं और इस मैच में वही सोचकर खेलेंगे. हमने आज दो बदलाव किए हैं. रौनक और फ्रेड अचेलम टीम में आए हैं. बारिश हो रही है, जिससे पिच में कुछ नमी है."


न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन


डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन. 


युगांडा की प्लेइंग इलेवन


रौनक पटेल, साइमन सेसाज़ी (विकेटकीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नाकरानी, ​​केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम, जुमा मियागी, कॉसमास क्यूवुता. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025: करोड़ों में बिकेंगे! USA के ये 3 खिलाड़ी बन गए सुपरस्टार; Saurabh Netravalkar पर भी होगी नजर