NZvsBAN: पहली पारी में 122 रनों की बढ़त के साथ बांग्लादेश मजबूत स्थिती में
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 539 रन पर ढ़ेर हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 56 रनों की बढ़त मिली. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 595 रनों पर घोषित कर दी थी.
मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवा कर 66 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 122 रनों तक पहुंचा दिया है.
अपने तीसरे दिन के स्कोर 292 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी किवी टीम शनिवार के नाबाद बल्लेबाज लाथम और हेनरी निकोलस (54) ने अच्छी शुरुआत दी और स्कोर 347 तक पहुंचाया. अर्द्धशतक पूरा करने के बाद निकोलस ज्यादा देर मैदान पर रुक नहीं पाए और इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
लाथम के बाद कोलिन डे ग्रांडेहोम (16) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. लाथम ने इसके बाद बी.जे. वॉटलिंग (49) के साथ पारी को आगे बढ़ाया. जब यह साझेदारी अपनी लय पकड़ रही थी तभी लाथम 398 के कुल स्कोर पर शाकिब अल हसन का शिकार हो कर पवेलियन लौट गए. लाथम ने अपनी पारी में 329 गेंदें खेलते हुए 29 चौके और एक छक्का लगया.
लाथम के जाने के बाद लग रहा था कि किवी टीम की पारी जल्द ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन वॉटलिंग और सैंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 73 रनों की साझेदारी से मेजबानों को और मजबूती मिली.
महामदुल्लाह ने वॉटलिंग को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और 471 रनों पर उनकी पारी समाप्त की. सेंटनर किवी टीम की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे. उन्होंने अपनी पारी में 103 गेंदें खेलते हुए छह चौके एवं तीन छक्के लगाए.
दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम को इस दौरान बड़ा झटका लगा. इमरुल कयास (24 रिटायर्ड हर्ट) रन लेते दौरान चोटिल हो गए. 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तमीम इकबाल (25) ने निल वेग्नर की गेंद को प्वांइट की दिशा में खेला और एक रन लेने के लिए दौ़ड़ पड़े. कयास ने रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाई जिससे उनके पिछले हिस्से में चोट लग गई.
तमीम 50 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. उनके जाने के बाद बांग्लादेश ने महामदुल्लाह (5) और नाइट वॉचमैन मेहेदी हसन मिराज (1) के विकेट खो दिए. दिन का खेल खत्म होने तक मोमीनुल हक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.