NZW vs INDW T20I Match: भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले की सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. इस मुकाबले में भारत को 18 रन से हार झेलनी पड़ी है. 'प्लेयर ऑफ दी मैच' लिआ ताहूहू रहीं. उन्होंने पहले 14 गेंद पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और बाद में एक विकेट भी चटकाया.


क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान हरमनप्रीत के इस फैसले पर भारतीय महिला टीम की गेंदबाज खरी नहीं उतर पाईं और न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने तेजी से 50+ रन की साझेदार कर डाली. सूजी बेट्स (36) और सोफी डिवाइन (31) ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी. मध्यक्रम की बल्लेबाजों ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलते हुए टीम को 150 पार पहुंचा दिया. कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए. भारत की ओर से पूजा वस्त्रकार और दीप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए.


शुरुआत अच्छी


लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी रही. पहले विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (26) और शेफाली वर्मा (13) ने 41 रन की साझेदारी की. लेकिन यहां से यास्तिका का विकेट गिरने के साथ ही भारतीय टीम की खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगी और निर्धारित ओवर तक पूरी टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. भारत की ओर से साभीनैनी मेघाना ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. न्यूजीलैंड की जस कैर, एमिलिया कैर और हायलै जेन्सन ने 2-2 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर