इन दिनों क्रिकेट जगह में वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर नई बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. इसके अलावा कई और बड़े क्रिकेटर्स वनडे की बजाए टी20 लीग में खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में वनडे मैच बेहद कम देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हालांकि इस तरह के कयासों को बेकार की बात मानते हैं.
रोहित शर्मा का मानना है कि वनडे क्रिकेट का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित है. रोहित शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय वनडे क्रिकेट को दिया है. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''मैं यह बात कभी नहीं कह सकता कि वनडे क्रिकेट खत्म होने जा रहा है. मैं यह भी नहीं कह सकता कि टी20 या फिर टेस्ट क्रिकेट खत्म होने के करीब है.''
रोहित शर्मा ने अपने लिए क्रिकेट को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, ''मेरे लिए तो क्रिकेट का होना महत्वपूर्ण है. फिर चाहे फॉर्मेट कोई भी हो. मैंने अपना नाम वनडे क्रिकेट के जरिए ही बनाया है. वनडे क्रिकेट के खत्म होने के बारे में कुछ भी कहना बेकार की बात है.''
मोईन अली ने किया यह दावा
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने भी वनडे क्रिकेट के बोरिंग होने का दावा किया था. मोईन अली का कहना था कि अगले दो या तीन साल में क्रिकेटर्स वनडे क्रिकेट की बजाए टी20 लीग में खेलने को ही प्राथमिकता देंगे.
हालांकि कपिल देव जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. कपिल देव का मानना है कि टी20 लीग का प्रभाव ज्यादा बढ़ने से इंटरनेशनल क्रिकेट का भविष्य खतरे में आएगा और यह खेल भी फुटबॉल की राह पर चल पड़ेगा.
IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ कमाल कर सकते हैं शिखर धवन, यह मुकाम हासिल करने का मौका