ODI World Cup 2023: लाहौर पहुंचे ICC के अधिकारी, भारत में होने वाले वर्ल्ड को लेकर पाकिस्तान से रखेंगे यह मांग
ODI World Cup: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारी इस समय लाहौर पहुंचे हुए हैं, जहां पर वह इस साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर लिखित आश्वासन चाहते हैं.
ICC ODI World Cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन और सीईओ इस समय लाहौर में हैं. आईसीसी के यह अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर लिखित में आश्वासन चाहते हैं. ताकि वर्ल्ड को हाइब्रिड मॉडल के तहत ना कराना पड़े.
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस लाहौर में पीसीबी से इस मामले में बात करने लाहौर पहुंचे हुए हैं. आईसीसी के अधिकारी पीसीबी के सीओओ बैरिस्टर सलमान नसीर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे. दरअसल पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप के लेकर भारत का पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद बयान दिया था कि वह भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. ऐसे में अब आईसीसी के अधिकारी इस पूरे मुद्दे को हल करने पाकिस्तान पहुंचे हुए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम तभी भारत में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जायेगी जब भारतीय टीम आगामी एशिया कप और साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान में आएगी.
एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को बीसीसीआई ने नकार दिया
सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी तक जगह पर फैसला नहीं हो सका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर एशिया कप के आयोजन का प्रस्ताव दिया था, जिसके अनुसार भारत के मैच किसी न्यूट्रल जगह पर कराए जाने के साथ बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में आयोजन की बात कही गई थी. लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान के इस मॉडल को पूरी तरह से इनकार कर दिया था. आईसीसी अधिकारी पाकिस्तान और भारत के बीच इसी गतिरोध को कम करने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...