400+ Runs In ODI: 5 जनवरी 1971 को क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मुकाबला खेला गया था. यानी तब से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट के 51 साल पूरे हो चुके हैं. इन 51 सालों के वनडे इतिहास में 21 बार टीमों ने 400 का आंकड़ा (400+ Runs) छूआ है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन 51 में से शुरुआती 35 सालों में एक भी बार 400 रन नहीं बन पाए थे लेकिन पिछले 16 सालों में 21 बार यह करिश्मा हो चुका है.


दरअसल, क्रिकेट इतिहास के शुरुआती वनडे मुकाबलों में टेस्ट का असर दिखता था. बल्लेबाजों के पास कुछ सीमित शॉट्स थे. फिर पिच भी गेंदबाजों की मददगार होती थी. यही कारण है कि पहले के वनडे मुकाबले जहां 60-60 ओवर फेंके जाते थे, वहां भी बमुश्किल 300 रन का आंकड़ा पार हो पाता था.


जब पहली बार बने 400+ रन
क्रिकेट इतिहास में 12 मार्च 2006 वह दिन था जब पहली बार वनडे में 400+ रन बने थे. इस दिन एक नहीं बल्कि 2 टीमों ने 400 से ज्यादा रन बनाए और एक ही मैच में यह करिश्मा देखने को मिला. जोहान्सबर्ग वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बना डाले जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 9 विकेट खोकर 438 रन जड़ डाले और मैच अपने नाम कर लिया. इस ऐतिहासिक दिन के बाद लगभर हर साल वनडे क्रिकेट में 400+ रन बनने लगे.


दक्षिण अफ्रीका 400+ स्कोर बनाने में टॉप पर, भारत का नंबर दूसरा
प्रोटियाज टीम पिछले 16 सालों में 6 बार वनडे में 400 से ज्यादा रन बना चुकी है. दूसरे नंबर पर भारत और इंग्लैंड की टीम है, जिन्होंने 5-5 बार इस आंकड़े को पार किया है. भारत ने पहली बार 2007 में हुए वर्ल्ड कप में बरमुडा के खिलाफ इस आंकड़े को छुआ था. बरमुडा के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 413 रन जड़े थे. इन तीन टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 2-2 बार 400 का आंकड़ा पार किया है. न्यूजीलैंड भी एक बार 400+ स्कोर बना चुकी है.


वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के नाम
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच 17 जून 2022 को एम्स्टलवीन में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन जड़ डाले. यह वनडे क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था. यही नहीं वनडे के टॉप-5 सर्वोच्च स्कोर में शुरुआती तीन स्थानों पर इंग्लैंड का ही कब्जा है. साल 2018 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर 481 रन जड़ डाले थे. इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में नॉटिंघम में खेले गए वनडे मैच में 444 रन बनाए थे.


अब क्यों बनते हैं इतने 400+ रन
क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पहले के मुकाबले अब पिचें बल्लेबाजों की मददगार ज्यादा होती हैं. यह वनडे में बार-बार 400+ रन बनने का पहला कारण है. इसके बाद टी20 क्रिकेट का असर वनडे पर दिखता है. विश्लेषण करें तो पाएंगे कि साल 2005 से इंटरनेशनल स्तर पर टी20 क्रिकेट खेला जाने लगा और इसी के बाद वनडे में 400 रन बनने लगें. टी20 में बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने के लिये नए-नए शॉट्स इजाद किये जो वनडे में भी कारगर साबित होने लगे. अब खिलाड़ियों के पास गेंदों पर प्रहार करने के लिये कई तरह के शाट्स होते हैं. यही कारण है कि पिछले 16 साल में 21 बार वनडे में 400+ रन बन चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी की तारीफ में किया पोस्ट, बताया क्यों महान फिनिशर थे पूर्व भारतीय कप्तान


Yuvraj Singh ने शेयर की अपने 'बेबी बॉय' की फोटो, इस तारामंडल पर रखा है बेटे का नाम