IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल टीम इंडिया के कैप्टन हो सकते हैं. रोहित शर्मा अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. अगर वे 100% फिट नहीं होते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीकी वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे. इस स्थिति में केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. फिलहाल, केएल राहुल भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान भी हैं.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम सिलेक्शन में देरी की एक वजह भी रोहित शर्मा की इंजरी को बताया जा रहा है. रोहित शर्मा की इंजरी पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने चयन समिति की बैठक को आगे बढ़ा दिया है. पहले यह बैठक विजय हजारे ट्रॉफी के खत्म होने के ठीक बाद होनी थी. 


अब बीसीसीआई अधिकारी ने बताया है, 'टीम सिलेक्शन के लिए बैठक पहले टेस्ट के बाद 30 या 31 दिसंबर को होगी. हालांकि BCCI इसे भी आगे बढ़ा सकता है. रोहित चोट से उबरने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी बाकी चोटों से अलग होती है. हो सकता है कि वनडे टीम के चयन तक रोहित पूरी तरह फिट न हो पाएं. लेकिन फिर भी सीरीज में 3 हफ्ते का समय है. ऐसे में रोहित के पास फिट होकर टीम के साथ जुड़ने का विकल्प खुला रहेगा.'


फिलहाल, रोहित शर्मा अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. रोहित अगर 100% फिट नहीं होते हैं तो केएल राहुल का वनडे कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की वनडे सीरीज में वापसी के भी आसार हैं. 


बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि इस वनडे सीरीज में चयन के लिए रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल उपलब्धन नहीं होंगे. फिलहाल दोनों का चोट से उबरना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस स्थिति में आर अश्विन की 4 साल बाद वनडे टीम में वापसी हो सकती है.