Pakistan vs New Zealand 1st ODI: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को अपने घर पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने लाहौर में पाकिस्तान की टीम को 78 रनों से रौंदा. कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 74 गेंद में नाबाद 106 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान को इस मैच में डबल झटका लगा. टीम की शर्मनाक हार हुई और स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल भी हो गए. अब उनका अगला मैच खेलना मुश्किल है. 


मैच की बात करें तो कीवी कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीता, और पहले बैटिंग का फैसला लिया. शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने विल यंग को पवेलियन भेजा दिया. इसके बाद रचिन रवींद्र ने पांच चौके मारे, लेकिन 19 गेंद में 25 रन बनाकर वह भी चलते बने. सिर्फ 39 रनों पर न्यूजीलैंड के दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद डेरिल मिचेल और केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. 


400 से ज्यादा दिन बाद वनडे खेलने उतरे केन विलियमसन ने 89 गेंद में सात चौकों की मदद से 58 रन बनाए. वहीं डेरिल मिचेल ने 84 गेंद में 81 रनों की पारी खेली. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स का शो देखने को मिला. फिलिप्स ने 74 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. उनका माइकल ब्रेसवेल ने भी अच्छा साथ दिया. उन्होंने 23 गेंद में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 330 रनों का स्कोर खड़ा किया. 


जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ठीक रही. बाबर आजम और फखर जमान पारी की शुरुआत करने आए और दोनों ने 52 रन जोड़े. हालांकि, इसमें बाबर के सिर्फ 10 रन ही रहे. बाबर 23 गेंद में 10 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर कैच आउट हुए. फिर एक तरफ से विकेट गिरते रहे और एक तरफ से फखर जमान कीवी गेंदबाजों को धुनते रहे. 


कामरान गुलाम 32 गेंद में 18, मोहम्मद रिजवान 11 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जमान ने 69 गेंद में 84 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले. सलमान अली आगा 40, तय्यब ताहिर 30 और खुशदिल शाह 15 रन बनाकर आउट हुए. ये सभी मिलकर भी मैच को क्लोज नहीं ले जा सके. 


निचले क्रम के शाहीन अफरीदी ने 10, नसीम शाह ने 13 और अबरार अहमद ने 23 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं और हार के अंतर को कम किया. हारिस रऊफ चोटिल होने की वजह से बैटिंग के लिए नहीं उतरे. इस तरह पाकिस्तान की टीम 252 रनों पर सिमटी.