IND vs AFG: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 273 का लक्ष्य, हशमतुल्लाह शाहिदी ने खेली कप्तानी पारी; बुमराह ने लिए 4 विकेट
IND vs AFG, Innings Highlights: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में खेला जा रहा है.
India Vs Afghanistan 1st innings Highlights: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेल टीम को 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रनों के टोटल पर पहुंचाने में खासी मदद की. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. टीम ने 7वें ओवर में 32 रनों के स्कोर पर इब्राहिम जारदान (21) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. फिर 13वें ओवर में टीम ने दूसरा विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में गंवाया. गुरबाज 21 रनों की पारी खेलकर हार्दिक पांड्या का शिकार हुए. टीम ने 63 रनों के स्कोर पर दूसरा और फिर तीसरा विकेट भी उसी स्कोर पर खो दिया. टीम को 14वें ओवर में तीसरा झटका रहमत शाह (16) के रूप में लगा.
हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने खेली शानदार पारियां
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की शानदार पारियों की बदौलत टीम अच्छे टोटल तक पहुंचने में कामयाब रही. नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे कप्तान और अजमतुल्लाह उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 121 (128) रनों की साझेदारी की. दोनों की साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान 34.2 ओवर तक विकेट बचाने में कामयाब रही. फिर टीम को अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में चौथा झटका लगा. इसके बाद 43वें ओवर में 225 रनों के स्कोर पर कप्तान अजमतुल्लाह उमरजई को कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद टीम को खास स्थिरता नहीं मिल सकी और टीम ने महज़ 4 रन के बाद यानी 229 रनों पर छठा विकेट खोया. इस बार नजीबुल्लाह जादरान को बुमराह ने कैच के ज़रिए आउट किया. यह विकेट 45 ओवर में गिरा. फिर 47वें ओवर में टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्ममद नबी 19 बनाकर चलते बने. नबी को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू के ज़रिए पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद 48वें ओवर में बुमराह ने एक बार फिर स्ट्राइक की और इस बार वो राशिद खान (16) को समेटने में सफल हुए. वहीं मुजीब उर रहमान 10* और नवीन उल हक 9* रनों पर नाबाद रहे.
ऐसी रही भारत की बॉलिंग
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 3.90 की इकॉनमी से 39 रन खर्चे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली. बाकी सिराज और जडेजा को कोई विकेट नहीं मिल सका. सिराज सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 9 ओवर में 8.40 की इकॉनमी से 76 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें...
Watch: भारत के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची पाकिस्तान की टीम, सामने आया वीडियो