ODI World Cup 2023 IND Vs PAK: भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे विश्व कप के शुरुआती दोनों मैच मिस कर चुके हैं. अब दिग्गज भारतीय कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. हर्षा 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला मिस करेंगे. भारतीय कॉमेंटेटर ने एक्स डॉट कॉम के ज़रिए इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि वो भारत-पाक का मुकाबला मिस करने पर निराश हैं. 


हर्षा भोगले ने लिखा, “मैं 14 अक्टूबर को भारत-पाक मैच मिस करने से निराश हूं. मुझे डेंगू है, और इसके चलते कमज़ोरी, और कम इम्यूनिटी, जो इसे नामुमकिन बना देगी. मैं आशा कर रहा हूं कि 19 के मैच के लिए वक़्त पर वापस आ जाऊं. मेरे सहकर्मी, और ब्रॉडकास्ट क्रू बहुत मददगार रहे हैं (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे हाफ के दौरान अतिरिक्त काम संभाला) और मैं उन्हें खुद शुक्रिया कहने के लिए उत्सुक हूं.”




अहमदबाद पहुंच चुके हैं गिल 


वहीं गिल को लेकर बात करें तो भारतीय ओपनर ओपनर अहमदाबाद पहुंच गए हैं, जहां टीम इंडिया अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर, शनिवार को खेलेगी. हालांकि गिल मुकाबले का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआती दोनों ही मैचों में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर दिखाई दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान गोल्डन डक पर आउट हुए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी. 


शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी हैं भारत-पाक की टीमें


गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी हैं. भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ जीता. वहीं पाकिस्तान टीम ने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स के और दूसरे में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: अहमदाबाद में गुजराती डांस के साथ जमकर बरसाए गए फूल, पाकिस्तानी टीम के स्वागत को लेकर मचा बवाल