Ibrahim Zadran Record: अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए इतिहास रच दिया. दरअसल, इस मैच के ज़रिए जादरान अफगानिस्तान के लिए कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने रहमत शाह का रिकॉर्ड धराशाई कर दिया, जिन्होंने 2022 के कैलेंडर ईयर में वनडे में 722 रन स्कोर किए थे. जादरान ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. 


अफगान टीम के लिए कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में इब्राहिद जादरान के बाद रहम शाह तीन बार और रहमनुल्लाह गुरबाज एक बार दिखाई देते हैं. गुरबाज 2023 में वनडे में अब तक 631 रन स्कोर कर चुके हैं. वहीं सबसे ज़्यादा रनों का आंकड़ा पार करने वाले इब्राहिम जादरान की बात करें तो उन्होंने 2023 की 19वीं एकदिवसिय पारी में ये कारनामा किया. इस दौरान अफगानी ओपनर के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


इससे पहले विश्व कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जादरान ने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके शामिल रहे थे. मुकाबले में अफगानिस्तान ने 6 गेंद रहते हुए 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी. 


वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन


अफगानिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप काफी अच्छा गुज़रा है. टीम ने 7 में से 4 मैचों में जीत अपने नाम की है. वहीं टीम टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. अफगान टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाने के साथ की थी. फिर टीम ने अपने तीसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रही इंग्लैंड को 69 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड ने 149 रनों से हराया था. फिर टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया. 


ये भी पढ़ें...


Legends League: देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स लीग की अनोखी पहल, दिग्गजों के साथ 17 राज्य ले जाई जाएगी ट्रॉफी