AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 का लक्ष्य, इब्राहिम जादरान का ऐतिहासिक शतक, राशिद भी बल्ले से चमके
AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन स्कोर किए. टीम के ओपनर इब्राहिम जादरान ने ऐतिहासिक शतक जड़ा.
![AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 का लक्ष्य, इब्राहिम जादरान का ऐतिहासिक शतक, राशिद भी बल्ले से चमके ODI World Cup 2023 AUS vs AFG innings Highlights Afghanistan gave 292 runs target to Afghanistan Ibrahim Zadran scored century AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 का लक्ष्य, इब्राहिम जादरान का ऐतिहासिक शतक, राशिद भी बल्ले से चमके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/0c68bfb130e658e1a0b96150efadd8991699357232124582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs AFG Innings Highlights: इब्राहिम जादरान के शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए. जादरान अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 129* रन स्कोर किए. इसके अलावा राशिद खान ने 194.44 स्ट्राइक रेट से नाबाद 35* रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेडलवुड ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज 287 रनों का किया है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग पर आए जादरान के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि छोटी-छोटी पारियों से खिलाड़ियों एक अच्छा टोटल सेट करने में मदद की.
शुरू से लेकर आखीर तक ऐसा रहा पूरी पारी का हाल
ठीक शुरुआत मिलने के बाद अफगान टीम ने 8वें ओवर में पहला विकेट रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में गंवाया, जिन्हें जोश हेजलवुड ने 21 रनों पर चलता किया. फिर दूसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने 83 (100 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसे ग्लेन मैक्सवेल ने रहमत शाह को अपने स्पिन जाल में फंसाकर तोड़ा. नंबर तीन पर उतरे रहमत ने 1 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली.
फिर तीसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 (76 गेंद) रनों की पार्टनरिशप की, जो 38वें ओवर में कप्तान के विकेट से टूटी. स्टार्क ने शाहिदी को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई, जो 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. इस विकेट के ज़रिए स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ों को बोल्ड करने वाले गेंदबाज़ बने.
इसके बाद चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह उमरजई और इब्राहिम जादरान के बीच अच्छी साझेदारी हो ही रही थी कि 43वें ओवर में जम्पा ने उमरजई को 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर इसे खत्म कर दिया. फिर 46वें ओवर में नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर चलते बने. इस तरह अफगान टीम ने 45.3 ओवर में 233 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए.
इसी बीच 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नंबर सात पर उतरे राशिद खान को जीवनदान मिला. मिचेल स्टार्क की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने राशिद खान का कैच पकड़ा, जिसे पहले आउट करार दिया गया, लेकिन बाद में थर्ड अंपायर ने दोबारा चेक राशिद को नॉट आउट दे दिया. राशिद ने 18 गेंदों में दर्शनीय पारी खेलते हुए नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं इब्राहिम जादरान 129 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे.
ऐसी रहा ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 09 ओवर में 39 रन खर्चे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)