AUS Vs ENG: ग्लेन मैक्सवेल ने फिर लिया पंगा, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहकर चुकाएंगे कीमत
Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल का इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच से बाहर होना लगभग तय है. मैक्सवेल का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुसीबत हो सकता है.
![AUS Vs ENG: ग्लेन मैक्सवेल ने फिर लिया पंगा, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहकर चुकाएंगे कीमत ODI World Cup 2023 AUS vs ENG Australia's Glenn Maxwell will miss the match against England as he fell from golf cart AUS Vs ENG: ग्लेन मैक्सवेल ने फिर लिया पंगा, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहकर चुकाएंगे कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/d1cacb03507c386de694a3a19d91f94a1698833832933582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Glenn Maxwell, AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 04 नवंबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्सवेल को गोल्फ कार्ट के पीछे से गिर गए हैं, जिसके चलते उनका अगले मैच से बाहर होना तय है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लैन मैक्सवेल गोल्फ कार्ट के पीछे से गिरे हैं. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को कितनी चोट लगी है. वहीं मैक्सवेल का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाते हुए 106 रनों की पारी खेली थी.
इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 24 गेंदों में 170.83 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 41 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. मैक्सवेल की इस पारी ने टीम को 388 रनों का टोटल तक पहुंचाने में खासी मदद की थी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत अपने नाम की थी.
पिछले लगातार चार मैच जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत काफी खराब रही थी. टीम ने पहला मुकाबला मेज़बान भारत के खिलाफ 6 विकेट गंवा दिया था. इसके बाद दूसरे मैच में कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 134 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन फिर 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए अगले चारो मैचों की जीत अपने खाते में डाली. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से, पाकिस्तान के खिलाफ 62 रनों से, नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रनों से और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 रनों से जीत अपने नाम की.
ये भी पढ़ें...
WATCH: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल का दौर जारी, लाइव शो में जाका अशरफ पर बरसे शाहिद अफरीदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)