David Warner's Pushpa Dance: डेविड वॉर्नर लाइव मुकाबले में ही पुष्पा बनते हुए दिखाई दिए. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें फील्डिंग के दौरान वॉर्नर ने पुष्पा वाला डांस कर फैंस को खुश किया. वॉर्नर के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से इधर-उधर धूम रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग के दौरान वॉर्नर ने पुष्पा फिल्म के गाने पर शानदार मूव्स किए. वॉर्नर के मूव्स देख स्टैंड्स में बैठे लोग खुशी से चिल्लाने लगते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब वॉर्नर को पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस करते देखा गया हो. इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं.
वर्ल्ड कप में दिखा रहे शानदार फॉर्म
वॉर्नर अब तक टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकल चुका है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने 65 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81 रन स्कोर किए. इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 104 और पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी.
पहले बैटिंग कर ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर किए 388 रन
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 49.2 ओवर में 388 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड 162.69 के स्ट्राइक रेट से 109 (67 गेंद) रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा वॉर्नर ने 81 रन जड़े. हेड और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 117 गेंदों में 175 रनों की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें...