AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सांसें अटका देने वाला मुकाबला, आखिरी ओवर में कई बार पलटी बाज़ी, पढ़ें पूरा रोमांच
ODI World Cup 2023 AUS vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. मुकाबले के आखिरी ओवर सभी की सांसे अटक गई थीं.
AUS vs NZ Last Over Thril: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.2 ओवर में 388 रनों के विशाल स्कोर पर ऑलआउट हुई. रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन बना लिए और महज़ 5 रनों से मुकाबला गंवाया. पहाड़ों के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बेहद ही रोमांच रहा. मैच के आखिरी ओवर में कई बार बाज़ी पलटी. आइए जानते हैं आखिरी ओवर का पूरा रोमांच.
389 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड को आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर ट्रेंट बोल्ट 9 रन बनाकर मौजूद थे. वहीं दूसरी छोर पर जिम्मी नीशम 35 गेंदों में 51 रनों पर नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी ओवर अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क लेकर आए. स्टार्क की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सिंगल लेकर नीशम को स्ट्राइक पर ला दिया, जिससे एक बार फिर कीवी टीम की उम्मीदें बढ़ गईं.
इन उम्मीदों में चार चांद तब लगे, जब स्टार्क ने दूसरी गेंद वाइड फेंक दी और वो कीपर के हाथ से छिटकते हुए बाउंड्री लाइन के करीब चली गई. इस तरह स्टार्क ने ओवर की पहली ही गेंद पर 6 रन खर्च कर दिए. अब न्यूज़ीलैंड को 5 गेंदों में 13 रन चाहिए थे. लेकिन यहां से ऑस्ट्रेलिय ने शानदार फील्डिंग की बदौलत मुकाबले में वापसी करना शुरू की. स्टार्क ने ओवर की दूसरी गेंद नीशम को फेंकी, जिसे उन्होंने तेज़ी से बल्ला घुमाते हुए गेंद को डीप मिड विकेट की ओर मारा और 2 रन हासिल किए.
फिर अगली यानी ओवर की तीसरी गेंद पर नीशम ने तेज़ी से बल्ला धुमाया और गेंद बाउंड्री लाइन के करीब जा ही रही होती है कि ग्लेन मैक्सवेल शानदार फील्डिंग की बदौलत टीम के लिए 2 रन बचा लेते हैं. इसके बाद अगली यानी चौथी गेंद पर नीशम एक बार फिर बल्ला घुमाते हैं और इस बार मार्सन लाबुशेन चौके की ओर जाती हुई गेंद को रोककर टीम के लिए 2 रन सेव करते हैं.
फिर पांचवीं गेंद फुलटॉस आती है, जिस पर तेज़ी से बल्ला धुमाकर नीशम एक बार दो रन लेने का प्रयास करते हैं लेकिन इस बार रन आउट के चलते वे अपना विकेट गंवा देते हैं. अब आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार होती है और बैटिंग के लिए क्रीज़ पर आते हैं लॉकी फर्ग्यूसन. स्टार्क फर्ग्यूसन को गेंद 30 यार्ड के घेरे के बाहर भी नहीं मारने देते हैं और ओवर में 13 रन देकर टीम को 5 रनों से जीत दिला देते हैं.
ये भी पढ़ें...