AUS vs PAK Innings Highlights: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी. वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्को की मदद से 163 और मिचेल मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्के लगाकर 121 रन स्कोर किए, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकटे पर 367 रन बोर्ड पर लगाए. इस बीच पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए. 


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की बैटिंग देख लग रहा था कि टीम आसानी से 400 के टोटल तक पहुंच जाएगी. लेकिन आखीर में पाकिस्तान गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को 367 रनों के टोटल पर रोका. 


वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई के लिए बनाई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी


डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 259 (203 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही. हालांकि इस दौरान 163 रनों पर आउट होने वाले वॉर्नर अपने दोहरे शतक से चूके. वॉर्नर और मार्श के आगे पाकिस्तानी गेदबाज़ बिल्कुल बेबस दिख रहे थे. 


ऑस्ट्रेलिया ने लगातार गंवाए दो विकेट 


ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल मार्श के रूप में 259 रनों पर लगा. फिर ओवर की अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल गोल्ड डक पर चलते बने. दोनों ही कंगारू बल्लेबाज़ों को शाहीन शाह अफरीदी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 39वें ओवर की पहली गेंद पर उसामा मीर ने स्टीव स्मिथ को समेटा, जो 07 (09 गेंद) रन बनाकर चलते बने. 


इसके बाद शानदार पारी खेल दोहरे शतक के करीब पहुंच रहे डेविड वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने 43वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया. वॉर्नर को हारिस रऊफ ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके दो ओवर बाद जोश इंग्लिस 13 रन बनाकर चलते बने. इंग्लिस को भी हारिस रऊफ ने अपने जाल में फंसाया. फिर 48वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू के ज़रिए मार्कस स्टोइनिस के ज़रिए पवेलियन की राह दिखाई. 


इसके बाद मार्नस लाबुशेन 08 (12 गेंद) स्कोर कर चलते बने. उन्हें हारिस रऊफ ने कैच के ज़रिए आउट किया. फिर मिचेल स्टार्क को 02 और जोश हेजलवुड को 00 रन पर शाहीन अफरीदी ने लगातर दो गेंदों पर चलता किया. इस दौरान कमिंस 06 और जम्पा 01 रन पर नाबाद लौटे. 


ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाज़ी


पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर मे 54 रन खर्चे. इसके अलावा हारिस रऊफ ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 10.40 की इकॉनमी से 83 रन लुटाए. वहीं उसामा मीर एक सफलता हासिल करने में कामयाब रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 43 रन खर्चे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: वीडियो नहीं हुई एडिट तो खुल गई ईशान-हार्दिक की पोल? सूर्या ने दी थी नसीहत; देखें दिलचस्प फुटेज