AUS vs SA: ‘तू ऑस्ट्रेलिया ही है ना?’, विश्व कप में कंगारू टीम की लगातार दूसरी हार ने सबको किया हैरान
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था.
Australia Vs South Africa Match Reaction: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 का लगातार दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से करारी शिकस्त दी. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग...तीनों ही डिपार्टमेंट मे लगभग पूरी तरह फ्लॉप दिखी. ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार ने सभी को हैरान कर दिया है.
पांच बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीच चुकी ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था, जिसमें टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस हार ने लोगों को ये सवाल करने पर मजूबर कर दिया है कि तुम ऑस्ट्रेलिया ही हो ना? सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद सभी ने हैरानी भरे रिएक्शन दिए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम ज़ाफर ने सवाल करते हुए लिखा, “तू ऑस्ट्रेलिया ही है ना?” इसी तरह लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दर्ज कराए. यहां देखें दिलचस्प रिएक्शन....
Cricket fans to Australia this WC: #SAvAUS #CWC2023 pic.twitter.com/mKEhEgEkav
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 12, 2023
They laughed at Bavuma for going asleep during captains meet before the 2023 World Cup
— Arnav Singh (@Arnavv43) October 12, 2023
Now, Bavuma is laughing after making them asleep during Australia 's innings #AUSvsSA #SAvAUS pic.twitter.com/N9AP20kUUW
if you are a cricket lover, you can imagine how satisfying the 2023 picture is.. #SAvAUS pic.twitter.com/tVRWHgt5hT
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) October 12, 2023
Five times World Champion Australia at number 9 position with the worst possible Net Run Rate💯🙌.#AUSvSA #SAvAUS pic.twitter.com/K1Doe8As0m
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) October 12, 2023
Bt to such h wesy ye b😂😂😂😂#AUSvSA #SAvAUS #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/of35Nhko4V
— Khurram🇵🇰 (@KhurramRANA21) October 12, 2023
Australian fans to the team: pic.twitter.com/3rlQGJoFtH
— Yash Jadhav (@farzi_rtist) October 12, 2023
Aus checking their position after this match pic.twitter.com/ZxpirTnjDq
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) October 12, 2023
तीनों ही डिपार्टमेंट में कमज़ोर रही ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों की ओर से खराब गेंदबाज़ी की गई, साथ में फील्डिंग में कंगारू टीम के हाल और भी खस्ता दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में कुल 6 कैच छोड़े.
फिर रनों का पीछा करने उतरी टीम के बल्लेबाज़ पानी की तरह बिखर गए. मार्नस लाबुशेन ने 46 रनों की सबसे बाड़ी पारी खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया. इस तरह विश्व कप के लगातार दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें...