Storm Ekana Cricket Stadium: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बीच खेले जा रहे मुकबाले में फैंस तूफान से बाल-बाल बच गए. दोनों के बीच लखनऊ में विश्व कप का 14वां मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में बारिश और तूफान ने खिलाड़ियों और साथ-साथ फैंस को भी परेशान कर दिया है. अब वायरल हो रही वीडियो में फैंस बाल-बाल बचते हुए दिख रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड्स में कुछ बड़ा बोर्ड सा गिरता है, जिससे वहां मौजूद लोग बाल-बाल ही बच पाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर बोर्ड गिरा, वहां कोई दर्शक मौजूद नहीं था. देखें वीडियो...






हालांकि फैंस इस बैनर के गिरने के बाद डर ज़रूर गए और अफरातफरी भी देखने को मिली. इसके बाद दर्शकों को दूसरी जगह बैठने के लिए कहा गया. मुकाबले की दूसरी पारी बारिश और तूफान के चलते कुछ देर से शुरू हुई. वहीं पहली पारी के दौरान भी बारिश ने मुकाबले में खलल डाला था. पहली पारी के 33वें ओवर के दौरान बारिश आई थी, जिसके चलते मैच कुछ रूका था. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की भी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो ग्राउंड स्टाफ के साथ कवर्स खींचते हुए दिख रहे थे. 






209 रनों पर निपटी श्रीलंका 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली. ओपनिंग पर उतरे कुलस परेरा ने 12 चौकों की मदद से 78 (82) और पाथुम निसंका ने 8 चौके लगाकर 61 (67) रन बनाए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 (130) रनों की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी पारी नहीं खेल सका. 


नंबर पांच पर उतरे चरिथ असलंका ने 1 छक्का लगाकर 25 (39) रन बनाए और दहाई का आंकड़ा पार किया. वहीं बाकी 8 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस तरह श्रीलंका 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई.