NED vs BAN: बांग्लादेश को हराकर नीदरलैंड्स के कप्तान ने ज़ाहिर किए इरादे, बोले- लक्ष्य सेमीफाइनल है, लेकिन...
Scott Edwards: बांग्लादेश को 87 रनों से हराने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपने इरादे ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सेमीफाइनल है, लेकिन उन्हें अगले मैचों की चिंता सता रही है.
![NED vs BAN: बांग्लादेश को हराकर नीदरलैंड्स के कप्तान ने ज़ाहिर किए इरादे, बोले- लक्ष्य सेमीफाइनल है, लेकिन... ODI World Cup 2023 BAN vs NED wining captain Netherlands captain Scott Edwards' reaction aim semifinal NED vs BAN: बांग्लादेश को हराकर नीदरलैंड्स के कप्तान ने ज़ाहिर किए इरादे, बोले- लक्ष्य सेमीफाइनल है, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/054ec94a145e08390f4544576e39052a1698513410199582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Netherlands Scott Edwards' Reaction: नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डंस में 87 रनों से करारी शिकस्त दी. यह टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स की दूसरी जीत रही. इससे पहले स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर क्रिकेट के महाकुंभ में बड़ा उलटफेर किया था. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद नीदरलैंड्स ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपने इरादे ज़ाहिर करते हुए कहा कि शुरू से ही हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है, लेकिन कप्तान को अगले मुकाबलों की चिंता सता रही है.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, “मुझे लगता है कि निष्पक्ष होना आसान था. हमारे पास सिर्फ 2 दिन की छुट्टी थी. हम सफर में और अपने प्लान्स बनाने में थे. हम कहे रहे थे कि अगर 220 से ज़्यादा का टोटल कर लिया, हम गेम में थे. निचले क्रम के खिलाड़ियों ने अच्छा टोटल बनाया. गेंदबाज़ शानदार रहे. आर्यन, कॉलिन बास सभी. हम फील्ड पर भी शानदार थे. थोड़ा-थोड़ा सब था.”
कप्तान ने आगे बताया कि नीदरलैंड्स ने अब सिस्टम ज़्यादा प्रोफेशनल हो रहा है और किस तरह से वो हार्ड ट्रेनिंग करते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है, लेकिन आगे हमारे कुछ तगड़े मैच हैं. डच कप्तान ने कहा, “नीदरलैंड्स में सिस्टम ज़्याद प्रोफेशनल हो रहा है. हम बहुत हार्ड ट्रेनिंग करते हैं. हमने हमेशा टूर्नामेंट की शुरुआत में कहा कि हम सेमीफाइनल का लक्ष्य करते हैं. हमारा यही गोल रहेगा, लेकिन आगे हमारे कुछ मुश्किल गेम हैं.
नीदरलैंड्स ने गेंदबाज़ी में किया कमाल
मुकाबले में डच टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 229 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहले ऐसा ही लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से 230 रनों के टोटल को हासिल कर लेगी. लेकिन नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को शुरुआत से ही बांधकर रखा और 42.2 ओवर में महज़ 142 रनों पर ऑलआउट कर दिया. नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा बास डी लीडे को 2, आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक और कॉलिन एकरमैन को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)