दिल्ली में 6 नवंबर को खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल! प्रदूषण की वजह से बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया प्रैक्टिस सेशन
BAN vs SL: दिल्ली में खराब हवा के चलते अब बांंग्लदेश के बाद श्रीलंका ने भी अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है. दोनों के बीच 6 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है.
![दिल्ली में 6 नवंबर को खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल! प्रदूषण की वजह से बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया प्रैक्टिस सेशन ODI World Cup 2023 BAN vs SL after Bangladesh now Sri Lanka cancelled their practice session in Delhi due to pollution दिल्ली में 6 नवंबर को खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल! प्रदूषण की वजह से बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया प्रैक्टिस सेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/645b6f90c1e2ed42cb8d42bfcf87f7331699094056339582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri Lanka Cancelled Practice In Delhi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 नवंबर, सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबले खेलने से खुश नहीं हैं. पहले बांग्लादेश की ओर से अभ्यास सत्र रद्द किया था और अब श्रीलंका ने भी प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है.
बांग्लादेश को अपने शेड्यूल के मुताबिक, बीते शुक्रवार (03 नवंबर) की शाम को पहले अभ्यास सत्र में भाग लेना था, लेकिन दिल्ली की खराब हवा देख टीम मैनेजमेंट की ओर से फैसला बदलते हुए अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया. बांग्लादेश ने निदेशक ने कहा था कि कई खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकले के बाद खांसी की भी शिकायत हुई थी. अब श्रीलंका की टीम ने अभ्यास सत्र में भाग ने लेने का फैसला किया है. श्रीलंका की ओर से भी प्रदूषण के चलते ये फैसला किया गया है.
वहीं इस मामले पर आईसीसी की ओर से वेन्यू में बदलाव को लेकर रुख साफ करते हुए कहा गया था कि वेन्यू में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि आईसीसी की ओर से दिल्ली के मैदान की हवा की गुणवत्ता पर नज़र रखी जा रही है.
एलिमिनेट हो चुकी है बांग्लादेश
बांग्लादेश 2023 के वर्ल्ड कप से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी. बीते मंगलवार (31 अक्टूबर) बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 7 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था, जिसके बाद टीम का टूर्नामेंट से एलिमिनेशन हो गया था. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेल लिए हैं और आठवां मुकाबल श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. टीम को 7 में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांगलादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)