Pakistan Cricket Team In Bengaluru: पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 का चौथा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की मीडिया और उनके कुछ पत्रकार बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट को लेकर तेज़ी से झूठी खबरें फैलते हुए ये कहते नज़र आ रहे हैं कि पाकिस्तान को सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए. तो आइए जानते हैं क्या वाकई बेंगलुरु में कोई ब्लास्ट हुआ है और इससे पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को कोई खतरा है.
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, लेकिन पाकिस्तानी पत्रकारों ने इसे सीधा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा से जोड़ दिया है और एक्स (ट्विटर) के ज़रिए उलटी-सीधी खबरें फैलाने में जुट गए हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार वजहत काजमी ने एक्स पर लिखा, “बेंगलुरु में ब्लास्ट. और वो कहते हैं कि इंडिया सेफ है. पाकिस्तान को अपनी टीम के लिए सुरक्षा की बात उठानी चाहिए जो अभी शहर में मौजूद है और उनका मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से है.”
इसके अलावा दूसरे पत्रकार फरीद खान ने लिखा, "बेंगलुरु के मडपाइप कैफे में धमाका! उम्मीद करता हूं कि सबस सुरक्षित हैं. आज बेंगलुरु में पाकिस्तान टीम का अभ्यास सत्र था और दो दिनों में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से खेलना हैं.”
इसी तरह कुछ और पाकिस्तान पत्रकारों की ओर से भी इस ब्लास्ट को लेकर पूरी तरह से झूठ फैलाया गया. हालांकि इस ब्लास्ट का बेंगलुरु में मौजूद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं हैं.
पिछला मैच गंवा चुकी है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान टीम ने विश्व कप में अपना तीसरा और पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ बीते शनिवार (14 अक्टूबर) भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था, जिसमें टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर, स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, फील्ड पर नहीं आएंगे वापस