World Cup 2023: भारत के लिए गुड न्यूज़, डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल को लेकर आया राहत देने वाला अपडेट
Shubman Gill: भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाज़ को लेकर राहत देने वाला अपडेट दिया है.
Shubman Gill Health Update: भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल वर्ल्ड कप में भारत के पहले मुकाबले से पहले डेंगू पॉजीटिव हो गए हैं. गिल की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विश्व कप में गिल भारत के पहले और दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन अब खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गिल की तबीयत को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि वो अभी बाहर नहीं हुए हैं.
आईसीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने हुए गिल को लेकर अपडेट दी. उन्होंने बताया, “वे ज़ाहिर तौर पर आज अच्छा महसूस कर रहे हैं. मेडिकल टीम रोजाना निगरानी कर रही है. हमारी पास 36 घंटे हैं, हम देखते हैं कि वो क्या फैसला लेते हैं.” हेड कोच ने आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में (8 अक्टूबर) गिल के खेलने को लेकर कहा, “मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है. हम रोजाना के आधार पर उनकी निगरानी करते रहेंगे. हम देखेंगे कि वो परसों कैसा महसूस करते हैं.”
2023 में वनडे में भारत के लिए हैं टॉप स्कोरर
गिल 2023 में वनडे में भारत के लिए अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वे 20 मैचों की 20 पारियों में 72.35 की औसत से 1230 रन स्कोर कर चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में वे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
8 अक्टूबर से पहला मैच खेलेगी भारत
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच में गिल प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं या नहीं. इसके बाद मेज़बान भारत का दूसरा मुकाबला अफगनिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. फिर इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अबमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...