England vs Bangladesh Live Streaming: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 7वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर, मंगलवार (कल) को खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. यह इंग्लैंड और बांग्लादेश के लिए विश्व कप में दूसरा मुकाबला होगा. इंग्लैंड टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गंवा चुकी है. वहीं बांग्लादेश ने पहला मैच जीता था.  


इंग्लैंड ने पहला मैच न्यज़ीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 9 विकेट गंवाया था. वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्ता 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की थी. बांग्लादेश ने पिछला मुकाबला धर्मशाला में ही खेला था और इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें मुकाबला धर्मशाला में ही खेलना है. ऐसे में ये बाग्लादेश के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं आइए जानते हैं दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत आप फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 


कब होगा मैच?


इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. वहीं टॉस 10:30 बजे से होगा. 


कहां होगा मुकाबला?


इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी. 


टीवी पर कैसे देखें लाइव?


इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


फ्री में कैसे देखें लाइव?


इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. मोबाइल यूजर्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख पाएंगे.


वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड 


जोस बटलर, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड. 


वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड


शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, तौहीद हृदोय.  


 


ये भी पढ़ें...


Rashid Khan: राशिद खान ने जीत लिया दिल, भूकंप पीड़ितों को देंगे वर्ल्ड कप की सारी फीस