England vs New Zealand WC 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप 2019 का फाइनल मैच भी खेला गया था. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. न्यूजीलैंड के लिए इस बार भी जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. अगर पिछले फाइनल मैच की बात करें तो मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद सुपर ओवर से मैच का रिजल्ट निकल सका था.


दरअसल विश्व कप 2019 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 241 रन बनाए. इस दौरान हेनरी निकल्स ने 77 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. लाथम ने 47 रन बनाए थे. इस दौरान इंग्लैंड के लिए क्रिस वॉक्स ने 9 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. लियाम प्लंकेट ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे. आर्चर और वुड को भी एक-एक विकेट मिला था.


न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में ऑल आउट होने तक 241 रन बना लिए थे. इस वजह से मुकाबला टाई हो गया था. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जोस बटलर ने 59 रन बनाए थे. जॉनी बेयरस्टो ने 36 रनों का योगदान दिया था. मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ. इसमें इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 15 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बना लिए. लिहाजा सुपर ओवर भी टाई हो गया.


इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इसके बाद किस टीम की ओर से ज्यादा बाउंड्री लगी, इस आधार पर मैच का नतीजा निकाला गया. इंग्लैंड ने पूरे मुकाबले में 26 बाउंड्री लगाई थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 17 बाउंड्री लगाई थी. इसमें सुपर ओवर की बाउंड्री भी शामिल थी. लिहाजा इंग्लैंड विनर बन गई. लेकिन अब आईसीसी ने बाउंड्री काउंट नियम को रद्द कर दिया है.


यह भी पढ़ें : ENG vs NZ Pitch Report: वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का मिजाज?