ODI World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
World Cup 2023: आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अधिक समय नहीं बचा है. मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
Shane Watson On ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्तूबर से होगा. मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम 8 अक्तूबर से अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
शेन वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स के वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक प्रोग्राम में कहा कि उनके अनुसार इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. वॉटसन के अनुसार दोनों ही टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं.
वॉटसन के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले कुछ महीनों में जरूर कुछ परेशानियों का सामना किया लेकिन टीम आगे बढ़ना जानती है. अब सभी प्रमुख खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से लगभग फिट हो चुके हैं. टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को पता है कि वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में किस तरह से आगे बढ़ना होता है.
वहीं शेन वॉटसन ने भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर अपने बयान में कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ जरूर टीम इंडिया को मिलेगा क्योंकि वह यहां के हालात बेहतर तरह से जानते हैं. इसके उनकी बल्लेबाजी के साथ अब गेंदबाजी भी काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसमें कुलदीप यादव के प्रदर्शन से हम सभी प्रभावित हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने जीते अब तक सर्वाधिक वनडे वर्ल्ड कप खिताब
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया सबसे टीम रही है. उन्होंने 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वहीं भारतीय टीम अब तक सिर्फ 2 बार ही वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था तो उसमें टीम इंडिया ने 36 रनों से मैच को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें...