ODI World Cup 2023:इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर, भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया
India vs Australia: 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी.
Harbhajan Singh Picks 5 Key Players For IND vs AUS Match: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक का एलान 27 जून को कर दिया. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा. सभी टीमों के बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अब 100 से कम दिनों का समय बचा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. दोनों टीमों के बीच में यह मैच चेन्नई एक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस अहम मैच को लेकर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो इस मैच में अपने खेल से अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, जिनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं देखने को मिला है.
हरभजन सिंह ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले से 5 शतकीय पारियां देखने को मिली थी. वहीं हरभजन ने शुभमन गिल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए एक अहम खिलाड़ी के रूप में माना. इसके अलावा रवींद्र जडेजा को उन्होंने इस लिस्ट में शामिल किया, जिनका आईपीएल के 16वें सीजन में गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था.
ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों हरभजन ने किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया की टीम से हरभजन सिंह ने भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए जिन 2 खिलाड़ियों को शामिल किया उसमें ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और लेग स्पिनर एडम जम्पा का नाम शामिल है. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होने वाली है और ऐसे में जम्पा का प्रदर्शन कंगारू टीम के लिए काफी अहम साबित होगा.
यह भी पढ़ें...