Shoaib MalikOn Pakistan's Captaincy: पाकिस्तान ने बीते शनिवार (14 अक्टूबर) विश्व कप में भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाया. यह विश्व कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ लगातार आठवीं हार थी. इस हार के बाद से ही बाबर आज़म को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा कि अगर बाबर आज़म कप्तानी से इस्तीफा देते हैं तो शाहीन को व्हाइट बॉल का कप्तान बनना चाहिए. 


भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने भारत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. वहीं पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर शोएब मलिक ने कहा, “अगर बाबर आज़म इस्तीफा देते हैं तो शाहीन अफरीदी को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनान चाहिए. उन्होंने दिखाया है कि वह लाहौर कलंदर्स के लिए अटैकिंग कप्तान हैं.”


शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले संस्करण (2023) में लाहौर कलंदर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. इससे पहले 2022 में भी लाहौर कलंदर्स शाहीन अफरीदी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. 


तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं बाबर आज़म


बता दें कि बाबर आज़म तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान संभालते हैं. 2019 से अब तक बाबर तीनें ही फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में पाकिस्तान के लिए 128 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. 


पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ गंवाया 8वां मुकाबला

पाकिस्तान वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ 1992 से 2023 तक लगातार 8 मुकाबले गंवा चुकी है. हालांकि इस बार बाबर सेना से उम्मीद की जा रही थी कि वे टीम को विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दिलाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बाबर आज़म पहली बार वनडे विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं. 


3 में 2 मैच जीत चुकी हैं पाकिस्तान 


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें बाबर सेना ने 2 में जीत दर्ज की है. टीम ने सिर्फ भारत के खिलाफ हार का सामना किया है. इससे पहले बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था. 


 


ये भी पढ़ें...