Watch: विराट कोहली फिर बने टीम इंडिया के कप्तान? अफगानिस्तान मुकाबले की इस वीडियो ने सभी को किया हैरान
IND vs AFG: भारतीय टीम वनडे विश्व कप का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेल रही है. इस मैच से विराट कोहली की एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रही है.
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही वीडियो को देख ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं. ये वायरल वीडियो विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले का है. इस वीडियो को आईसीसी की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो में दरअसल कोहली मुकाबला शुरू होने से पहले हडल में बात करते हुए दिखाई दिए, जो आमतौर पर टीम का कप्तान करता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभ्यास वाली जर्सी में टीम इंडिया का पूरा हडल होता है, जिसकी अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली करते हुए दिखते हैं. कोहली हडल में खिलाड़ियों से बिल्कुल ऐसे ही बात करते हुए नज़र आते हैं, जैसे कप्तान करता है. हालांकि मुकाबले में रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं हडल के दौरान वीडियो में कोहली-कोहली के नारे भी सुनाई देते हैं. कप्तानी के पद से हटने के बाद भी अक्सर को कोहली को हडल की अगुवाई करते देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
घरेलू मैदान पर मुकाबला खेल रहे हैं कोहली
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली का यह मैदान विराट कोहली का घरेलू स्टेडियम में है. मैदान में विराट कोहली के नाम पर एक पवेलियन भी मौजूद हैं. ऐसे में विश्व कप का ये मुकाबला कोहली के लिए काफी रोमांचक और खास होगा.
Virat Kohli giving pep talk in the huddle. pic.twitter.com/puYIqYX14o
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
Virat Kohli talking to the Indian team in the team huddle before match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 11, 2023
- The King Kohli…!!!! pic.twitter.com/0CWpkL0zlg
मुकाबले में ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
मुकाबले में ऐसी है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी.
ये भी पढ़ें...
PAK vs SL: पाकिस्तान की समस्याएं जीत के बाद भी कम नहीं, सवालों के घेरे में गेंदबाजी और फील्डिंग