Hardik Pandya Escaped From Injury: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला रही है. पहले ही में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. पहले गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ओर से छठा ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या गेंद रोकने के चक्कर में चोटिल होने से बच गए. 


हार्दिक के ओवर की दूसरी गेंद पर बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने सामने की ओर से चौका लगाया जिसे रोकने के प्रयास में हार्दिक पांड्या ने हाथ डालना चाहा, लेकिन गेंद उनके सीधे हाथ की उंगली से लगती हुई निकल गई. शॉट काफी तेज़ था, जिससे गेंद ने हार्दिक की उंगली पर कुछ प्रभाव डाला. गेंद लगने के बाद हार्दिक कुछ परेशान दिखाई दिए. 


फिर मैच कुछ देर रुका और फिजियो मैदान पर आए, उन्होंने हार्दिक की उंगली को देखा. हालांकि कुछ देर बाद हार्दिक एक बार फिर गेंद फेंकने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने अपना ओवर पूरा किया. हार्दिक का ओवर पूरा करने से कहीं न कहीं ये साफ हो गया कि उनकी चोट ज़्यादा गंभीर नहीं थी, जोकि भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छी बात खबर है. 


गिल के रूप में भारत को लग चुका है झटका


भारतीय टीम एक के बाद दूसरा झटका नहीं झेल सकती. क्योंकि टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से डेंगू के चलते बाहर हैं. ऐसे में दूसरे खिलाड़ी की इंजरी भारतीय खेमे की चिंता में इज़ाफा कर सकती थी. हालांक गनीमत रही कि कुछ गंभीर नहीं हुआ. 


आज के मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 


आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.


 


ये भी पढ़ें...


Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए राशिद खान का बड़ा फैसला, दान करेंगे वर्ल्ड कप की पूरी मैच फीस