IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने वाइफ संग चेन्नई स्टेडियम में हैं एमएस धोनी? जानें वायरल वीडियो की हकीकत
MS Dhoni And Wife Sakshi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी पत्नी संग भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने पहुंचे हैं.
ODI World Cup 2023, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ दिख रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी का वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि धोनी अपनी पत्नी संग विश्व कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने को लिए चेन्नई पहुंचे हैं, तो आइए जानते हैं कि क्या इस वीडियो की हकीकत?
वायरल हो रही वीडियो आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप मुकाबले की नहीं है, बल्कि पुरानी है. यह वीडियो 27 जनवरी, 2023 का भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबले का है, जो रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में खेला गया था. इस भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबले को महेंद्र सिंह धोनी वाइफ साक्षी संग देखने पहुंचे थे.
वीडियो में धोनी पत्नी साक्षी से कुछ बात करते हुए दिख रहे हैं. फिर वीडियो में स्टेडियम में मौजूद एमएस धोनी पवेलियन भी दिखाया जाता है. वीडियो में धोनी सेफद शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो पुराना है. इस वीडियो को लेकर जो भी दावा किया जा रहा है, वो सच नहीं है.
MS Dhoni watching the match from stands guys!!🔥 #INDvsAUSpic.twitter.com/JfaKSJ2MQh
— 🏆 𝕏 3 (@thegoat_msd_) October 8, 2023
कमज़ोर रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की बात करें तो कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज़्यादा 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए. वहीं बाकी सभी बल्लेबाज़ नाकाम रहे. वहीं भारत की गेंदबाज़ी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्याद 3 विकेट लिए. इसके अलावा कुलदीप यादव और बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं सिराज, अश्विन और हार्दिक ने 1-1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें...