R Ashwin: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल रही है. इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरे हैं, जिसमें स्पिनर आर को मौका नहीं मिला है, लेकिन यहां की पिच स्पिन के लिए मददगार है. टीम में सिर्फ कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल हैं. हालांकि रवींद्र जडेजा उनका साथ निभाएंगे. 


‘क्रिकबज’ पर पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांझरेकर के मुताबिक मुकाबला काली मिट्टी वाली पिच पर हो रहा है और अमूमन देखा गया है कि काली मिट्टी की पर पिच पर स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है. आगे ये भी बताया गया कि इस पिच पर अगर किसी को टर्न मिलेगी, तो वो हैं कुलदीप यादव. ऐसे में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी गलती साबित हो सकती है. 


ऐसा है बॉलिंग डिपार्टमेंट 


बता दें कि मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या चौथे पेसर के रूप में शामिल हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव के साथ रवींद्र जडेजा स्पिन विभाग में शामिल होंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम को पारी के अंत तक स्पिनर की कमी खलती है या नहीं.


रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा था, “मैं पहले गेंदबाज़ी करूंगा. फिलहाल ये काम कर रहा है, इसको बदलने का कोई कारण नहीं दिख रहा. वर्ल्ड कप में यह ज़रूरी है, सभी को अच्छे स्पेस में रखना. लड़के अच्छे शेप में हैं. अच्छा मेंटल शेप और क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं. हम इस मूमेंटम को जारी रखना चाहते हैं. 


ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए दिल्ली-गुजरात की टीमें रीटेन हुईं ये प्लेयर्स, जानें किसे-किसे किया गया बाहर