IND vs NED: सेमीफाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, कैच लेते वक़्त मोहम्मद सिराज हुए चोटिल
Mohammed Siraj: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए. सिराज को कैच लेते वक़्त चोट लगी.
Mohammed Siraj Injury: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहा है. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को 15 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है, जिसके पहले मोहम्मद सिराज की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल कैच लेते वक़्त सिराज चोटिल हो गए और मैदान के बाहर चले गए.
पारी के 15वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर मोहम्मद सिराज से कैच छूटा. उस छूटे कैच ने सिराज को चोटिल भी कर दिया. हाई कैच लेते वक़्त सिराज ने अपने दोनों हाथ गले के बिल्कुल करीब रखे हुए थे. गेंद सिराज के हाथ से निकली और सीधा उनके गले के करीब लगी, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज़ दर्द में दिखाई दिए.
इस वाक़ये के बाद सिराज मैदान के बाहर चलते गए. ये घटना 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई, जब सिराज ने कुलदीप की गेंद पर डच बल्लेबाज़ मैक्स ओडाउड का कैच छोड़ा. इस पूरी घटना की वीडियो आईसीसी की ओर से शेयर की गई. वीडियो में स्लो मोशन में भी दिखाया गया कि कैसे कैच छूटते वक़्त गेंद सिराज के गले पर लगी.
View this post on Instagram
Mohammed Siraj off the field currently. pic.twitter.com/lxjJOVqSKK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2023
अय्यर और राहुल का चला था बल्ला
वहीं मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट 410 रन बोर्ड पर लगाए. यूं तो टीम के लिए टॉप-5 बल्लेबाज़ों ने 50 रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन नंबर चार के श्रेयस अय्यर और नंबर पांच के केएल राहुल ने शतक जड़ा. अय्यर ने नाबाद पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128* रन स्कोर किए. वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. ये भारत के लिए विश्व कप में चौथे या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.
ये भी पढ़ें...
Jasprit Bumrah: पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह का नहीं है कोई जवाब, आंकड़े कर रहे तस्दीक