IND vs NED: बेंगलुरु में टीम इंडिया की आतिशबाजी, विराट के गढ़ में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने जड़े शतक, नीदरलैंड्स को दिया 411 का लक्ष्य
ODI World Cup 2023 IND vs NED: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान अय्यर और राहुल के बल्ल से शतक निकला.
IND vs NED Innings Highlights: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़ भारतीय टीम की उस लय को बरकार रखा, जिसे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत से हासिल किया था. अय्यर और राहुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ भारत को 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाने में अहम योगदान दिया. ये विश्व कप में भारत का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा. भारतीय बल्लेबाज़ों के आगे नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ लगभग फ्लॉप दिखाई दिए.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128* और केएल राहुल ने 62 गेंदों में 102 रन स्कोर किए. इस मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेाज़ों ने 50 रनों का आंकड़ा पार किया. राहुल भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने. पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था.
बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. ये पार्टनरशिप 12वें ओवर में शुभमन गिल के विकेट से टूटी, जिन्हें वैन मीकेरेन ने कैच के ज़रिए चलता किया. गिल 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर लौटे. इसके बाद 18वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा बास डी लीडे का शिकार हुए. रोहित 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए.
फिर तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने 71 (66 गेंद) रनों की साझेदारी, जो 29वें ओवर में कोहली के विकेट से खत्म हुई. कोहली 56 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर वैन डेर मर्वे का शिकार बने. मर्वे ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद नंबर चार के श्रेयस अय्यर और नंबर पांच के केएल राहुल ने ऐसी नाबाद साझेदारी की, जिसका नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था. दोनों शतकवीरों ने चौथे विकेट के लिए 208 (128 गेंद) रनों की साझेदारी. इस दौरान श्रेयस अय्यर 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं केएल राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए.
जमकर हुई नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों की धुनाई
भारतीय गेंदबाज़ों ने जमकर नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. टीम के लिए लोगान वैन बीक ने 10 ओवर में 10.70 की इकॉनमी से 107 रन खर्चे. इसके अलावा पॉल वैन मीकेरेन मे 10 ओवर में 90, बास डी लीडे ने 10 ओवर में 82 और रूलोफ वैन डेर मर्वे ने 10 ओवर में 53 रन खर्चे. इसके अलावा आर्यन दत्त ने 7 ओवर में 52 और कॉलिन एकरमैन ने 3 ओवर में 25 रन दिए. टीम के लिए पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्वे और बास डी लीडे ने 1-1 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें...