India vs New Zealand Innings highlights: धर्मशाला के मैदान पर टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 273 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए नंबर चार पर बैटिंग करते हुए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से सबसे ज़्यादा 130 रन स्कोर किए. इसके साथ रचिन रवींद्र ने 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 75 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लिए.
न्यूज़ीलैंड ने जल्दी गंवाए दो विकेट, तीसरे विकेट के लिए हुई बड़ी साझेदारी
न्यूज़ीलैंड ने 8.1 ओवर तक दो विकेट गंवा दिए थे. मोहम्मद सिराज ने कीवी टीम को पहला झटका चौथे ओवर में ओपनर डेवोन कॉन्वे के रूप में दिया, जो 9 गेंदें खेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर 9वें ओवर की पहली गेंद पर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड कर चलता किया. यंग ने 3 चौकों की मदद से 17 (27 गेंद) रन स्कोर किए.
इसके बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 159 (152 गेंद) रनों की साझेदारी की. 34वें ओवर में मोहम्मद शमी ने रचिन को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. रचिन ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 (87 गेंद) रन स्कोर किए. हालांकि इससे पहले जब रचिन सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर थे, तब मोहम्मद शमी की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दिया था. मिचेल और रचिन की साझेदारी देख एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड आसानी से 300 का आंकड़ा पारी कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की.
फिर भारतीय बॉलर्स ने कीवी बल्लेबाज़ों को सेट नहीं होने दिया और जल्दी-जल्दी पवेलियन की राह दिखाई. 37वें ओवर में कप्तान टॉम लाथम 05 रन पर, 45वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स 23 रन पर, 47वें ओवर में मार्क चैंपमैन 06 रन पर, 48वें ओवर में मिचेल सेंटनर 01 रन पर, मैट हेरनी 00 रन पर, डेरिल मिचेल 130 रन पर और लॉकी फर्ग्यूसन 01 रन पर चलते बने.
ऐसी रही भारतीय गेंदबाज़ी
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्याद 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 54 रन खर्चे. इसके अलावा कुलदीप यादव को दो सफलताएं मिलीं. वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें...