(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: भारत-पाक मैच देखने स्टेडियम पहुंची उर्वशी रौतेला, फैंस- बोले- ऋषभ पंत और नसीम शाह...
Urvashi Rautela: भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची.
Urvashi Rautela IND vs PAK World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ये मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंची. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए भारत-पाक मैच की वीडियो शेयर की. उर्वशी को स्टेडियम में देख फैंस को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह की याद आ गई.
उर्वशी को मैदान में देख फैंस ने बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. सोशल मीडिया पर उर्वशी की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. एक यूज़र ने उर्वशी रौतेला की तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “वापस चलो, नसीम और ऋषभ दोनों नहीं आए हैं. एक दूसरे यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आज के मैच में ऋषभ पंत और यहां तक कि नसीम शाह भी नहीं हैं, तो ये यहां किसके लिए आई है. एक और यूज़र ने मिली-जुली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “नसीम और शाह नहीं आए हैं.” यहां देखें रिएक्शन...
View this post on Instagram
— PrinCe (@Prince8bx) October 14, 2023
But today, there's no Rishabh Pant, and not even Naseem Shah. So, why exactly is she there, for whom? 🤨
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) October 14, 2023
Lekin rishabh pant to nahi khel Raha hai
— Nishi Patel (@Nishi_45) October 14, 2023
Naseem & Pant to aaye nahi..
— 🦅 (@thesahilturk) October 14, 2023
पंत और नसीम से क्या है कनेक्शन?
बता दें उर्वशी रौतेला अपने इंटरव्यू के बाद ऋषभ पंत को लेकर चर्चाओं में आई थीं. वहीं एक वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय एक्ट्रेस और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को लेकर चर्चा तेज़ हुई थी. हालांकि दोनों ही क्रिकेटर को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हो सका था.
पंत और नसीम नहीं हैं विश्व कप का हिस्सा
बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह विश्व कप का हिस्सा नहीं हैं. ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से ही लगातार क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि अब वो काफी हद्द तक रिकवर हो चुके हैं. उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अभ्यास मैच भी खेलते हुए देखा जा चुका है. वहीं पाकिस्तानी स्टार तेज़ गेंदबाज़ विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके चलते वो विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके.
ये भी पढे़ं....