Israel In India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दर्शकों से खचाखच भरे हुए स्टेडियम के बीच इजराइल की दस्तक हुई. इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भंयकर युद्ध जारी है. वहीं स्टेडियम में एक शख्स इजराइल के सपोर्ट वाले पोस्टर के साथ पहुंचा, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. 


इस तस्वीर का वायरल होने का का एक कारण ये भी है कि इस तस्वीर को स्टेट ऑफ इजराइल के आधिकारिक एक्स अकाउंट के ज़रिए दोबारा साझा किया गया. स्टेट ऑफ इजराइल को ओर से तस्वीर को शेयर कर भारत का धन्यवाद दिया गया. 






मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पाकिस्तान धराशाई


वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में पाकिस्तान टीम बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दी. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे बड़ी पारी 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 7 चौकों की मदद से 49 रन स्कोर किए. 


इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए. ओपनिंग उतरे इमाम उल हक 36 और अबदुल्लाह शफीक ने 20 रन बनाकर निपटे. इसके अलावा नंबर 9 पर बल्लेबाज़ी करते हुए हसन अली ने 12 रन स्कोर किए. वहीं बाकी कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. 


पाकिस्तान को सस्ते में निपटाने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. इस दौरान बुमराह ने 7 ओवर में सबसे कम 2.70 की इकॉनमी से 19 रन खर्चे. वहीं सिराज सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 6.20 की इकॉनमी से 50 रन खर्चे. सिराज को पहले ही ओवर में तीन चौके लग गए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma IND vs PAK: रोहित शर्मा की तूफानी हाफ सेंचुरी ने अहमदाबाद का बढ़ाया तापमान, पाकिस्तान के खिलाफ छक्कों की बारिश