IND vs PAK: कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को किया बोल्ड, देखें किस तरह लेग स्टंप की गेंद ने उखाड़ा स्टंप
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को पांचवीं सफलता दिलाई. भारतीय गेंदबाज़ ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद को चलता किया.
Kuldeep Yadav Bowled Iftikhar Ahmed: भारत-पाक मैच में कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई. कुलदीप ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर चलता किया. कुलदीप ने बड़े ही शानदार गेंद पर पाकिस्तान बल्लेबाज़ के स्टंप उखाड़े. यह पारी का 33वां और कुलदीप यादव का 8वां ओवर था. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सऊद शकील को एलबीडब्ल्यू के ज़रिए चलता किया था. वहीं इफ्तिखार को कुलदीप ने ओवर की आखिरी गेंद पर चलता किया.
इसके बाद भी पाकिस्तान का विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा. वहीं कुलदीप की गेंद की बात करें तो लेग स्टंप की गेंद ने इफ्तिखार अहमद के स्टंप उड़ाए. कुलदीप की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है. इस वीडिये में देखा जा सकता है कि लेग स्टंप की ओर से जाती हुई गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने स्वीप खेलना चाहा, लेकिन गेंद बहुत नीची रही और उनके गल्ब्स में लगाकर स्टंप के अंदर घुस गई. कुलदीप की इस गेंद को मैजिकल डिलिवरी भी कहा जा सकता है.
Kuldeep Yadav is on fire...!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 14, 2023
2 wickets in an over - He gets Shakeel and Iftikhar. Incredible over by Kuldeep. pic.twitter.com/BWYjCnwhIF
Kuldeep yadav what a delivery 🔥🔥#INDvsPAK pic.twitter.com/DtP3HiQTWo
— ° (@imGurjar_) October 14, 2023
विश्व कप में तीसरा मैच खेल रही हैं दोनों टीमें
बता दें कि भारत और पाकिस्तान टीमें विश्व कप 2023 में अपना-अपना तीसरा मैच खेल रही हैं. दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 2 मैच जीत चुकी हैं. वहीं आज जीत हासिल करने वाली टीम विश्व कप में हैट्रिक लगा देगी. भारतीय टीम ने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए की और फिर टीम ने दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला.
वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए विश्व कप की शुरुआत की और फिर दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल चेज किया.
ये भी पढ़ें...