Kuldeep Yadav Bowled Iftikhar Ahmed: भारत-पाक मैच में कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई. कुलदीप ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर चलता किया. कुलदीप ने बड़े ही शानदार गेंद पर पाकिस्तान बल्लेबाज़ के स्टंप उखाड़े. यह पारी का 33वां और कुलदीप यादव का 8वां ओवर था. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सऊद शकील को एलबीडब्ल्यू के ज़रिए चलता किया था. वहीं इफ्तिखार को कुलदीप ने ओवर की आखिरी गेंद पर चलता किया. 


इसके बाद भी पाकिस्तान का विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा. वहीं कुलदीप की गेंद की बात करें तो लेग स्टंप की गेंद ने इफ्तिखार अहमद के स्टंप उड़ाए. कुलदीप की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है. इस वीडिये में देखा जा सकता है कि लेग स्टंप की ओर से जाती हुई गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने स्वीप खेलना चाहा, लेकिन गेंद बहुत नीची रही और उनके गल्ब्स में लगाकर स्टंप के अंदर घुस गई. कुलदीप की इस गेंद को मैजिकल डिलिवरी भी कहा जा सकता है.










विश्व कप में तीसरा मैच खेल रही हैं दोनों टीमें 


बता दें कि भारत और पाकिस्तान टीमें विश्व कप 2023 में अपना-अपना तीसरा मैच खेल रही हैं. दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 2 मैच जीत चुकी हैं. वहीं आज जीत हासिल करने वाली टीम विश्व कप में हैट्रिक लगा देगी. भारतीय टीम ने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए की और फिर टीम ने दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. 


वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए विश्व कप की शुरुआत की और फिर दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल चेज किया. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत के खिलाफ आउट होने के बाद भी बाबर आजम ने बना दिया रिकॉर्ड, मिस्बाह की लिस्ट में बनाई जगह