Rohit Sharma's ODI Sixes: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं. हिटमैन ने ये खास उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में हासिल की, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अब रोहित शर्मा उन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 300 से ज़्यादा छक्के लगाए हैं. 


वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल ने वनडे में 331 और पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के लगाए हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं रोहित ने 246 वनडे पारियों में 300 छक्कें आंकड़ा पार किया.


विश्व कप में जड़ चुके हैं सबसे ज़्यादा शतक 


अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान के बल्ले से 131 रनों की पारी खेली थी, जो वनडे विश्व कप में उनका सातवां शतक था. रोहित विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगान वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं. उन्होंने सबसे ज़्यादा शतक जड़ने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. बता दें कि 2019 में खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 5 शतक निकले थे. 






पूरी तरह फ्लॉप रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज़


वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में महज़ 191 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे बड़ी 50 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन बनाए. इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ पूरी तरह नाकाम रहे. कुल 6 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इस दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: सहवाग ने पाकिस्तान की खराब बैटिंग पर शोएब अख्तर के लिए मजे, टीम इंडिया के लिए लिखा शेर