Shoaib Akhtar On Pakistan's Batting: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह घुटने टेके. पांचों ही भारतीय गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. अब पाकिस्तान की इस घटिया बैटिंग को देख उन्हीं के टीम पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर काफी गुस्से में दिखाई दिए. शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास वो टैलेंट नहीं था, जो लंबा स्कोर करता. 


पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि खिलाड़ियों को शानदार प्लेटफॉर्म मिला, लेकिन पाकिस्तान इस्तेमाल नहीं कर सका. उन्होंने वीडियो में कहा, “आपने मैच देख लिया है, क्या खूबसूरत विकेट था. क्या ज़बरदस्त प्लेटफॉर्म मिला सभी को- अब्दुल्लाह शफीक को मिला, इमाम को मिला, बाबर को मिला...लेकिन पाकिस्तान इस्तेमाल नहीं कर पाई. पाकिस्तान के पास वो टैलेंट नहीं था, जो लंबा स्कोर करता, जो इसके इस्तेमाल करता.”


उन्होंने आगे कहा, “देखकर बहुत खराब लग रहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर बैटिंग विकेट पर हार रही है, जहां बॉल में कुछ नहीं हो रहा है, न उपर आ रहा है...क्यों क्रॉस बल्ले से खेल रहे हो. देखकर बहुत निराशा हो रही है कि पाकिस्तान परिस्थिति का इस्तेमाल नहीं कर सकी.” उन्होंने आगे कहा कि अच्छे विकेट पर अच्छा मौका मिस किया. 






अच्छी शुरुआत के बाद 200 नहीं बना सकी पाकिस्तान 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली. टीम ने भले ही 2 विकेट 13वें ओवर में 73 रनों के स्कोर पर गंवा दिए हो, लेकिन फिर टीम को तीसरा झटका 155 रनों के स्कोर पर 30वें ओवर में लगा. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और 191 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 7 चौकों की मदद से सबसे ज़्यादा 50 (58) रन बनाए.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत-पाक मैच देखने स्टेडियम पहुंची उर्वशी रौतेला, फैंस- बोले- ऋषभ पंत और नसीम शाह...