IND vs PAK Top 5 Players: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं. मैच में यूं तो सभी खिलाड़ियों को पर लोगों की नज़रें होंगी. लेकिन मुकाबले में कुछ खास खिलाड़ियों पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी नज़र रखेंगे. हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो भारत-पाक मैच में अपने प्रदर्शन से महफिल लूट सकते हैं.
1- विराट कोहली
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 55* रन बनाए थे. विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी. वे अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की 15 पारियों में 55.16 की औसत से 662 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रन रहा है.
2- रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप आने के साथ रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म भी आ गई है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने 131 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 18 वनडे पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 49.18 की औसत से 787 रन बना लिए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 140 रनों का है.
3- जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचो में 6 विकेट चटका चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 और बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. बुमराह की शानदार फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
4- बाबर आज़म
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म हालांकि अब तक विश्व कप के दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप दिखे हैं. लेकिन फिर भी वो अहमदाबाद में अच्छी पारी खेलकर भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. वहीं विश्व कप के नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में बाबर ने 5 और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 10 रन ही स्कोर किए थे.
5 शाहीन शाह अफरीदी
बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद के साथ भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. एशिया कप 2023 में भारत-पाक के पहले मैच में शाहीन ने 4 विकेट लिए थे. हालांकि दूसरे मुकाबले में वो नाकाम दिखे थे. वहीं विश्व के भी दोनों ही मुकाबलों में वे अब तक सिर्फ 2 विकेट ले सके हैं.
ये भी पढ़ें....