India vs New Zealand Semi-Final Innings Highlights: विराट कोहली के 50वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बोर्ड पर लगाए. टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने भी अहम योगदान दिया. गिल 79 रन बनाकर रिटायर हो गए थे. लेकिन अंत में लौट कर 80* रन बनाए. मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के आगे पूरी तरह नाकाम दिखाई दिए. 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. मेन इन ब्लू अपने इस फैसले पर पूरी तरह खरी उतरी. शुरू से लेकर आखिरी तक टीम के सभी बल्लेबाज़ बेहतरीन लय में दिखे. सबसे पहले रोहित और गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसे पहले कोहली और गिल, फिर कोहली और अय्यर ने आगे बढ़ाया. वहीं अंत में रिटायर हर्ट होने वाले शुभमन गिल वापस आए. गिल ओपनिंग पर ही तूफानी बल्लेबाज़ी कर चुके थे. 


कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की. शानदार शुरुआत दिलाने के बाद रोहित शर्मा 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउदी का शिकार बने. भारतीय कप्तान ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन स्कोर किए. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 162.07 का रहा. 


फिर दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने 86 गेंदों में 93* रनों की नाबाद साझेदारी की. ये साझेदारी 93 रनों पर ही नाबाद रही क्योंकि 23वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल क्रैम्प के चलते रिटायर हो गए. हालांकि आखिरी ओवर में गिल बैटिंग के लिए एक बार फिर उतरे थे. इसके बाद नंबर चार पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 128 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी की. 


कोहली ने 113 गंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली. इसके बाद पारी के आखिरी दौर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 54 रनों की पार्टनरशिप की, जो 49वें ओवर में अय्यर से विकेट से खत्म हुई. अय्यर ने 70 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए. अय्यर की पारी में 4 चौके और 8 लंबे एवं दर्शनीय छक्के शामिल रहे. 


इसके बाद 50वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर पांच पर उतरे केएल राहुल और ओपनिंग पर उतरे शुभमन गिल रिटायर हर्ट स वापस आकर नाबाद लौटे. गिल ने 66 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली. वहीं केए राहुल ने 20 गेंदों में 195 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 


जमकर हुई न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों की कुटाई


न्यूज़ीलैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ टिम सउदी ने 10 ओवर मे सबसे ज़्यादा 100 रन खर्चे. हालांकि उन्हें 3 विकेट भी मिले. इसके अलावा बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन लुटाए और उन्हें एक सफलता मिली. वहीं मिचेल सेंटनर मे 10 ओवर में 51, फर्ग्यूसन ने 8 ओवर में 65, रचिन ने 7 ओवर में 60 और फिलिप्ल ने 5 ओवर में 33 रन दिए.


 


ये भी पढे़ं...


IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में लगातार 2 शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने