India vs Pakistan, World Cup 2023, Team India, IND Vs PAK: इस साल के अंत में भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप खेला जाना है. इसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस विश्व कप का शेड्यूल भले ही अभी जारी ना हुआ हो पर भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच किस मैदान (World Cup Venue) पर होगा इसकी जानकारी सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा सकता है. इस मैच को देखने बड़ी संख्या में फैंस आएंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अहमदाबाद में मुकाबला कराने पर विचार कर रहा है. यहां 1 लाख दर्शक आराम से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.


इस दिन जारी होगा शेड्यूल


रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल खत्म होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) का शेड्यूल घोषित करेगा. अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके लिए कई वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला इस सूची में शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान के सभी मैच सुरक्षा कारणों से चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता में खेले जा सकते हैं.हालांकि, इन स्थलों में से केवल सात ही भारत के लीग मैचों की मेजबानी करेंगे. अहमदाबाद एकमात्र ऐसा स्थान हो सकता है जहां भारत दो मैच खेलता है, बशर्ते टीम फाइनल में पहुंच जाए. 


यहां खेल सकता पाकिस्तान


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से अपने ज्यादातर मैच चेन्नई और बेंगलुरू में खेल सकता है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स को भी वेन्यू माना जा रहा है. इसी तरह बांग्लादेश भी अपने अधिकांश मैच कोलकाता और गुवाहाटी में खेल सकता है क्योंकि इससे पड़ोसी देश के फैंस के लिए यात्रा की दूरी कम हो जाएगी. अक्टूबर-नवंबर में मानसून का मौसम होने के कारण बीसीसीआई नवंबर के पहले सप्ताह से पहले देश के दक्षिणी भागों में मैचों को पूरा करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ भी परामर्श किया और पाकिस्तान के अलावा मैचों के लिए अपनी प्राथमिकताएं मांगीं.


होम एडवांटेज लेना चाहेगी टीम


सूत्रों ने कहा कि भारतीय टीम ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia), इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच ऐसे स्थलों पर अलॉट करे जहां स्पिनरों को मदद मिले. बोर्ड से कहा गया है कि वह स्लो पिचों को तरजीह दी जाए जिससे कथित होम एडवांटेज लिया जा सके. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षों में घर में धीमी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए टीम प्रबंधन ने अनुरोध किया था कि जब भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हो तो भारतीय टीम को धीमी पिचों पर टॉप टीमों का सामना करना चाहिए."


चेन्नई में खेल सकती ऑस्ट्रेलिया


सूत्रों ने कहा कि स्टेट यूनिट पहले ही अपनी विश लिस्ट बीसीसीआई को दे चुकी हैं, लेकिन मैचों के आयोजन स्थलों के आवंटन पर फैसला सिर्फ बीसीसीआई ही करेगा. उन्होंने कहा कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच की मेजबानी करने की प्रबल संभावना है, जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल अन्य सेंटर्स में खेले जाएंगे जहां पिचें धीमी होंगी. बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड इसमें सुधार करेगा.


ये भी पढ़ें:


RR vs GT: आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस में होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?


KL Rahul Ruled Out: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल सीजन के बाकी बचे मैचों से हुए बाहर