(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Team: किंग कोहली से लॉर्ड शार्दुल तक पहुंचा मेडल, माजरा फैंस को जरूरी जान लेना चाहिए
Shardul Thakur: वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को मेडल दिया गया, जो पहले मुकाबले के बाद विराट कोहली को मिला था.
Best Fielder From Virat Kohli To Shardul Thakur: पहले कोहली और अब शार्दुल ठाकुर को ड्रेसिंग रूम में मेडल दिया गया. शार्दुल को खुद किंग कोहली ने अपने हाथों से मेडल पहनाया. शार्दुल को ये मेडल शानदार फील्डिंग के चलते दिया गया. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ने बाउंड्री लाइन पर गज़ब का कैच पकड़ा था, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई ने ‘बेस्ट फील्डर ऑफ द डे’ का खिताब दिया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली को शानदार फील्डिंग के चलते ‘बेस्ट फील्डर ऑफ द डे’ चुना गया था.
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर अफगानी बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़ का कैच लिया था. इसी कैच ने शार्दुल को ‘बेस्ट फील्डर ऑफ द डे’ बनाया. बीसीसीआई की ओर से शार्दुल को मेडल दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में सबसे पहले टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों को सराहा. इसके बाद उन्होंने शार्दुल को मेडल के लिए नॉमीनेट किया और फिर कोहली ने शार्दुल को मेडल पहनाया.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली को फर्स्ट स्लिप पर मिचेल मार्श का शानदार डाइविंग कैच पकड़ने के लिए मेडल दिया गया था. कोहली ने कैच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लपका था. वहीं अब तक दोनों ही मैचों में भारत की ओर से चुस्त फील्डिंग देखने को मिली है.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗔𝗳𝗴𝗵𝗮𝗻𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻 - By @28anand
— BCCI (@BCCI) October 12, 2023
The medal baton 🏅 has been passed from Virat Kohli to Shardul Thakur for best fielder of the day 😎 #CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue
Check it out 🎥🔽
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप में तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर, शनिवार को खेलेगी. इससे पहले खेले गए दोनों ही मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत अपने नाम कर चुकी है. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 6 विकेट से हराया था. वहीं फिर दूसरे मैच में रोहित बिग्रेड ने अफगानिस्तान को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 8 विकेट शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें...