Pakistan Squad, World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का वीजा मिल गया है. इसके अलावा अफगानिस्तान टीम को भी वीजा मिल गया है. अब दोनों टीमों के खिलाड़ी भारत आ सकेंगे. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 27 सितंबर को भारत के हैदराबाद पहुंचना है. बाबर आजम की टीम हैदराबाद में अपना वार्म अप मैच खेलेगी. इसके बाद वर्ल्ड कप में 6 सितंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


पाकिस्तानी खिलाड़ी कब तक भारत पहुंचेंगे?


बहरहाल, वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंच जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीजा में देरी होने के कारण पीसीबी बेहद नाखुश था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास अपनी नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा था कि वीजा में देरी कारण टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों पर असर हो रहा है.


पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में क्या शेड्यूल है?


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हैदराबाद में वार्म अप मैच खेलेगी. इसके बाद बाबर आजम की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच 6 सितंबर को मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. पाकिस्तान टीम अपना दूसरा वर्ल्ड कप मैच 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. जबकि तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.


ये भी पढ़ें-


Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल


IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर फोरकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स